India vs Westindies, 3rd T20I : Know the Weather Forecast before Series Decider| वनइंडिया हिंदी

2019-12-11 1

With India vs West Indies T20 International series tied 1-1, both India cricket team and Windies cricket team will aim to outclass each other when they battle it out in the third and final T20 match at Wankhede Stadium in Mumbai on Wednesday.

भारत और वेस्ट इंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा, मुंबई के वानखेड़े में खेला जाने वाला मुकाबला तय करेगा की टी20 का हकदार कौन है, क्युकी सीरीज का पहला मैच टीम इंडिया ने तो वही दूसरा मैच वेस्टइंडीज ने जीता, लिहाजा तीसरा मैच निर्णायक मुकाबला होगा। ऐसे में क्रिकेट फैंस यही चाहेंगे की आज का मैच काफी रोमांचक और एंटरटेनिंग हो, और कई बार मौसम की वजह से क्रिकेट का सारा रोमांच ख़त्म हो जाता है, ऐसे में हम आपको इस वीडियो में बताने जा रहे है की आज के मुकाबले के दौरान कैसा मौसम रहने की सम्भावना है।

#indiavswestindies #indvswi #viratkohli